ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह बोले-2019 से पहले NDA का विस्तार, सहयोगियों को मिलेगा सम्मान

चेन्नई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहयोगियों को सम्मान देने की बात कही है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NDA के सहयोगियों से लगातार आ रही नाराजगी की खबरें बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. ऐसे में सोमवार को चेन्नई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहयोगियों को सम्मान देने की बात कही है. शाह ने केंद्र में NDA का विस्तार करते हुए नए दोस्तों को भी लाने का इरादा जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण भारत में कमर कस रही है बीजेपी

बीजेपी तमिलनाडु में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है, इसलिए गठबंधन की भी प्लानिंग है. शाह ने तमिल गौरव पर जोर दिया और कहा कि बीजेपी की तरह कोई और पार्टी इसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध नहीं है. शहर के बाहरी हिस्से में बीजेपी के शक्ति और महाशक्ति केंद्रों के करीब 15000 सदस्यों की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने मौजूदा सहयोगियों को सम्मान देंगे और लोकसभा चुनावों के पहले नये दोस्त लाएंगे और देश को एक स्वच्छ सरकार देंगे.''

शक्ति केंद्र के प्रभारी के पास बूथ स्तरीय पांच पदाधिकारियों के पार्टी से जुड़े कामकाज पर नजर रखने की जिम्मेदारी होती है जबकि महाशक्ति केंद्र का पदाधिकारी शक्ति केंद्र के पांच पदाधिकारियों पर नजर रखता है.

तमिलनाडु में कांटे का मुकाबला

बता दें कि तमिलनाडु में इस बार मुकाबला कांटे का होने वाले है. DMK और AIDMK जैसी परंपरागत पार्टियों के अलावा अभिनेता से नेता बने रजनीकांत और कमल हासन भी दम दिखाने के लिए तैयार हैं. बीजेपी-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां के पास रजनीकांत और कमल हासन जैसे नेताओं के साथ मिलकर राज्य में अपना सूखा दूर करने का मौका है. हालांकि, कमल हासन धीरे-धीरे ये साफ कर रहे हैं कि वो किस पाले में हैं. पिछले महीने ही उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

अब शाह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के पहले वो तमिलनाडु में अपने नये सहयोगियों की घोषणा करेंगे. तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी-DMK का नाम लिये बिना शाह ने कहा कि उसने तमिल गौरव के मुद्दे पर दुष्प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.

शाह ने कहा‘‘तमिल गौरव का मुद्दा जो उठा रहे हैं वो हमारे खिलाफ दुष्प्रचार में लिप्त हैं. तमिल गौरव और तमिल भाषा की रक्षा के लिए बीजेपी और उसकी तमिलनाडु इकाई की तरह कोई भी पार्टी प्रतिबद्ध नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘जब वे केंद्र में संप्रग के साथ सत्ता में थे तो रेलवे टिकट का प्रिंट तमिल भाषा में नहीं होता था. नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए तो ऐसा हुआ. बीजेपी सभी राज्यों के गौरव का सम्मान करती है क्योंकि ये हमारी संस्कृति में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×