लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को घेरने में लगी हैं. इस बार दोनों पार्टियां प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ट्विटर पर एक दूसरे को निशाने पर लेती नजर आईं. मामले की शुरुआत शुक्रवार को प्रस्तावित कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर हुई.
दरअसल यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार सुबह 10:15 बजे होनी थी. मगर किसी वजह से यह दोपहर के लिए टल गई. न्यूज एजेंसी ANI ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. बीजेपी ने इस ट्वीट पर लिखा, ''लगता है कि राहुल गांधी सुबह जल्दी नहीं उठ सकते. खैर, सुबह झूठ फैलाना अच्छी बात नहीं है.''
बीजेपी के ट्वीट का जवाब देने के लिए कांग्रेस भी सामने आई. उसने लिखा, ''सुबह, दोपहर या रात हो. हमें चोर चौकीदार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात सुनकर खुशी होगी, अगर वह ऐसा कर सकें तो''
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के चौकीदार अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने फेसबुक पर एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें 10 हजार चौकीदारों की सैलरी ना मिलने की खबर है. राहुल ने इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, ''जिनके भेष में खुद को छुपाया है उनके बारे में तो सोच लेते?''
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्विटर पर ही पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मोदी की नीतियों ने 2018 में 1 करोड़ नौकरियां छीन लीं. साल 2018 में हर दिन 27,000 नौकरियां गईं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)