ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने ‘तमंचेबाज’ विधायक चैंपियन को दिखाया बाहर का रास्ता

बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का विवादों से नाता नया नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने उत्तराखंड के अपने विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के निलंबन को अनिश्चित समय के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि हाल ही में प्रणव का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वह अपने समर्थकों के साथ दोनों हाथों में बंदूकें पकड़कर बॉलीवुड के एक गाने पर डांस करते दिख रहे थे. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसे लेकर बीजेपी पर भी सवाल उठने लगे तो पार्टी ने प्रणव के खिलाफ कार्रवाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर उत्तराखंड बीजेपी के मीडिया इंचार्ज देवेंद्र भसीन ने 11 जुलाई को ट्वीट कर बताया, ''विधायक प्रणव सिंह चैंपियन प्रकरण में उनके तीन माह के निलंबन को बढ़ाकर अनिश्चित काल के लिए कर दिया गया है. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने चैंपियन को निष्कासन का नोटिस भेज दिया है.''

इसके साथ ही भसीन ने बताया- चैंपियन को एक दूसरे मामले में एक महीने पहले 3 महीने के लिए पार्टी से निलंबित किया गया था. अब नया मामला आने के बाद चैंपियन को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिसका जवाब उन्हें 10 दिनों के अंदर देना है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने चैंपियन को पार्टी से बाहर करने की सिफारिश की है.

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष भट्ट और उत्तराखंड मामलों के पार्टी प्रभारी श्याम जाजू ने चैंपियन को लेकर कहा कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

10 जुलाई को चैंपियन का वीडियो न्यूज चैनलों पर प्रसारित होने के बीच उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था, ‘’बीजेपी अपने सिद्धांतों से समझौता करने वाली पार्टी नहीं है. कोई भी अनुशासनहीनता करे, उसे सहन नहीं किया जाएगा.’’

चैंपियन का विवादों से नाता नया नहीं है. पिछले महीने भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक पत्रकार को धमकाते हुए दिखे थे. बता दें कि चैंपियन उन कांग्रेसी विधायकों में से थे, जो 2016 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत करके बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ये भी देखें: बीजेपी विधायक के बोल- आदर न करें सरकारी कर्मचारी तो जूते से मारिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×