ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाले पूर्णेश मोदी को BJP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

BJP: धिसूचना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्णेश मोदी को तत्काल प्रभाव से दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी और दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी ने सूरत पश्चिम से विधायक पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi), को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने 18 नवंबर को पूर्णेश मोदी को दादरा नगर हवेली और दमन दीव में राज्य प्रभारी नियुक्त किया है. पूर्णेश मोदी ने ही गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी "मोदी उपनाम" वाली टिप्पणी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसके चलते राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई थी, उस दौरान पूर्णेश मोदी सुर्खियों में आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने एक अधिसूचना में कहा, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्णेश मोदी को तत्काल प्रभाव से दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी और दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है."

BJP: धिसूचना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्णेश मोदी को तत्काल प्रभाव से दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी और दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

बीजेपी  की ओर से जारी अधिसूचना .

फोटो- X/BJP

बीजेपी के सूरत पश्चिम से विधायक पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोल्लार में एक रैली के दौरान टिप्पणी करने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था.

इसी साल मार्च में, सूरत अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्हें वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया.

अगस्त में हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी.

BJP: धिसूचना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्णेश मोदी को तत्काल प्रभाव से दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी और दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

दादरा नगर हवेली और दमन दीव प्रभारी का दुष्यंत पटेल को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया.

फोटो- X/BJP

0

पूर्णेश मोदी का राजनीतिक सफर 

पूर्णेश मोदी पेशे से वकील रहे हैं. ओबीसी समुदाय से आने वाले पूर्णेश मोदी 3 बार के विधायक रह चुके हैं. ये पहली बार 2013 में सूरत पश्चिम सीट से उपचुनाव जीतकर वह विधायक बने थे. फिर 2017 और 2022 में उसी सीट से चुनाव में जीत हासिल की. पिछली बार के चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे.

2021 में पहली बार भूपेंद्र पटेल की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए और उन्हें परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास जैसे मंत्रालय सौंपे गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×