मध्य प्रदेश के मंदसौर में रेप का शिकार हुई मासूम बच्ची अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है. इसी अस्पताल में पहुंचे इंदौर के बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. अब उन्होंने माफी मांगी है और कहा है कि वो पीड़ित परिवार के साथ हैं.
दरअसल, बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता बच्ची की तबीयत का पता करने इंदौर के एमवाय (MY) अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर इंदौर से बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता भी वहां मौजूद थे. न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बच्ची के घरवालों से कहा, ''सांसद जी को धन्यवाद बोलिए, स्पेशल आपके लिए आए हैं.''
मुख्यमंत्री दोषियों के लिए चाहते हैं फांसी
बीजेपी विधायक के ऐसे बोल तब सामने आए हैं, जब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द इंसाफ किया जाए.
घटना का हो रहा विरोध प्रदर्शन
मंदसौर में बच्ची के साथ रेप की घटना से लोगों में गुस्सा है और वो सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए.
बच्ची को जब अस्पताल में लाया गया तो उसकी हालत देखकर डॉक्टर भी सहम गए. उस बच्ची के पूरे शरीर पर जगह-जगह दांत के निशान थे और उसपर धारधार हथियार से कई वार किए गए थे.
बच्ची को मंगलवार को उसके दादा स्कूल छोड़कर आए थे, लेकिन शाम को जब बच्ची को स्कूल लेने पहुंचे तो बच्ची स्कूल में नहीं मिली. उसके बाद घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट कराई. बुधवार को मंदसौर बस स्टैंड के पीछे कांटों से भरी झाड़ियों में बच्ची अधमरी पड़ी थी. उसकी हालत इतनी खराब थी कि वो बोल तक नहीं पा रही थी.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पहले इस मामले में आरोपी इरफान (20) की पकड़ा गया. जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्ची से बलात्कार की वारदात में उसके साथ मंदसौर के मदरपुरा का रहने वाला आसिफ भी शामिल था. इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी धर दबोचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश ने बताया आसिफ मकान की छत डालने के लिये सेंटिग बनाने का काम करता है.
खबरों के मुताबिक आरोपी बच्ची को घरवालों से मिलवाने के बहाने उसे ले गए और इस वारदात को अंजाम दिया. रेप के बाद बच्ची को जान से मारने के लिए उन्होंने धारधार हथियार से कई वार किए और मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग आरोपी को फांसी देने का मांग कर रहे हैं. वहीं बच्ची के घरवाले सदमे में हैं. उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में जंगलराज ? रेप, हत्याएं, लिंचिंग के इतने मामले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)