ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदा हिंसाः बीजेपी ने राज्यपाल से की हस्तक्षेप करने की मांग

मालदा हिंसा मामले में बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मालदा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केएन त्रिपाठी से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद बीते रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बड़ी संख्या में मुस्लिम संमुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था. बाद में कलियाचक इलाके में मुस्लिमों का विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया.

इस घटना में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला करने के साथ ही कई वाहनों में आग लगा दी थी. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना में करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है.

कलियाचक पुलिस स्टेशन पर सिर्फ उद्देश्य के साथ हमला किया गया था ताकि वहां रखे अपराधियों से जुड़े दस्तावेजों को नष्ट किया जा सके. पुलिस ने अभी तक हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. यह इसलिए है, क्यों कि तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए. हमने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

राहुल सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×