ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: फूंक रहे थे KCR का पुतला, झुलस गए 3 बीजेपी कार्यकर्ता

कार्यकर्ता वारंगल शहर में नौ महीने की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) का पुतला जला रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन कार्यकर्ता को आग से झुलस गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. कार्यकर्ता वारंगल शहर में नौ महीने की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और रेपिस्ट को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. ये घटना तब हुई जब पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के जलते पुतले पर पेट्रोल डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के वारंगल शहर की जिला प्रमुख राव पद्मा के हाथ झुलस गए हैं. एक पार्टी कार्यकर्ता की पहचान श्रीनिवास के रूप में हुई है, जिन्हें काफी चोटें आई हैं और एक अन्य बीजेपी महिला कार्यकर्ता को मामूली चोटें आई है. श्रीनिवास को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×