ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लू व्हेल गेम पर हाईकोर्ट ने गूगल, फेसबुक और सरकार से मांगा जवाब

कोर्ट ने कहा, गूगल और फेसबुक को जवाब देना होगा कि जानलेवा ब्लू व्हेल गेम को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जानलेवा ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को बैन करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल, फेसबुक, याहू और केंद्र सरकार को शो कॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस गेम को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी.

हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार से लेकर गूगल, याहू और फेसबुक को जवाब देना होगा कि इस जानलेवा गेम को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने पहले ही इस गेम पर लगाई रोक

हालांकि केंद्र सरकार पहले ही इस गेम पर रोक लगा चुकी है. सरकार ने बच्चों पर इस गेम के साइड इफेक्ट की शिकायत के बाद रोक लगाते हुए प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने से जुड़े लिंक हटाने को कहा था.

वहीं इस मामले पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट को बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने आईटी एक्ट के सेक्शन 79 के तहत 11 अगस्त को ही फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेजा जा चुका है.

साथ ही सरकार उन्‍हें पहले ही ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कह चुकी है.

क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज?

ये एक ऐसा चैलेंज है, जिसमें आपको ग्रुप एडमिन के दिए कई टास्क को पूरा करना होता है 50 दिनों के अंदर. शुरुआत में एक डरावनी पिक्चर देखने से शुरुआत होती है और आगे-आगे खेल खुद को चोट पहुंचाने तक बढ़ जाता है.

50वें दिन इस गेम में हिस्सा लेने वाले को अपनी जान लेने को कहा जाता है और फोटो या वीडियो के जरिए इस चैलेंज को पूरा करना होता है. ये एक जानलेवा गेम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×