महाराष्ट्र में बीएमसी और 9 अन्य नगर निगमों के चुनावों का नतीजा आ गया है. इसकी मतगणना गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी.
बीएमसी में 227 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए किसी पार्टी को 114 सीटों की जरूरत पड़ेगी.
पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर के अंतिम नतीजे:
पुणे नगर निगम- बीजेपी: 77, एनसीपी: 44, कांग्रेस: 16, शिवसेना: 10, एमएनएस: 6, अन्य: 5
नासिक- बीजेपी: 51, शिवसेना: 33, कांग्रेस: 6, एनसीपी: 4, एमएनएस: 3, अन्य: 5
ठाणे- शिवसेना: 51,बीजेपी: 17, एनसीपी: 26, कांग्रेस: 2, अन्य: 3
नागपुर- बीजेपी: 58, कांग्रेस: 19, एनसीपी: 1, अन्य: 4
महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सभी 227 सीटों का रिजल्ट आ गया है, जिसमें शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एमएनएस को 7, एनसीपी को 9, अन्य को 14 सीटें मिली.
पकंजा मुंडे ने भी पेश किया इस्तीफा
बीजेपी की पंकजा मुंडे ने बीड के पार्ली में जिला परिषद का चुनाव हारने के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. यह उनका होमटाउन भी है. पंकजा यह सीट अपने कजन धनंजय मुंडे से हारी हैं. पंकजा ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं.
संजय निरूपम ने इस्तीफे की पेशकश की.
बीएमसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी नेता संजय निरूपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफे की पेशकश की.
AIMIM ने महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अपना खाता खोल लिया है.
बीएमसी की 227 सीटों में से किसी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.
शिवसेना को बहुमत के लिए चाहिए 53 सीटें
बीएमसी की 227 सीटों में से किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.
ठाणे में भी शिवसेना 25 वार्ड में बढ़त बनाती नजर आ रही है.
नागपुर में छा रही है बीजेपी
- बीजेपी: 16
- कांग्रेस: 1
- शिवसेना: 0
- एनसीपी: 0
इसी तरह पुणे और नासिक में बीजेपी आगे दिखाई पड़ रही है.