कोरोना महामारी के बीच अब नए साल में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी थी. लेकिन अब इन परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ किया है कि अगले साल फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगीं. फरवरी के बाद कोरोना के हालात को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.
दरअसल शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के तमाम शिक्षकों से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान जब निशंक से प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
जब हमने जनवरी-फरवरी बोर्ड परीक्षा नहीं कर रहे हैं तो उसमें काफी टाइम मिल रहा है. बोर्ड परीक्षाओं को कब करेंगे उसके लिए हम विचार-विमर्श करके तय करेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए भी छात्रों को वक्त मिल जाएगा.
सिलेबस को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई ने 30 फीसदी तक अपना सिलेबस कम किया है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी सिलेबस में कटौती की गई है. सिलेबस में और ज्यादा कटौती करने की जरूरत नहीं है. सभी राज्य अपने तरीके से इसे कम कर रहे हैं. सभी अपना फैसला लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)