आप अपने चेहरे और शरीर को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या करते हैं? जाहिर है काफी कुछ करते होंगे, इसलिए तो खूबसूरती को बिजनेस दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. अभी तक तो हम सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाते थे, लेकिन अब सुंदर दिखने के सिर्फ मेकअप काफी नही हैं, लोग इसके लिए सर्जरी और इंजेक्शन जैसे विकल्पों का सहारा ले रहे हैं.
साल 2016 में पूरी दुनिया में करीब 2 करोड़ 36 लाख लोगों ने चेहरे और शरीर को खूबसूरत बनाने का तरीका अपनाया. इनमें 14 प्रतिशत संख्या पुरुषों की है. इसमें अमेरिका, ब्राजील, जापान, इटली और मैक्सिको सबसे आगे हैं.
सुदंर दिखने के लिए आजकल अलग-अलग तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं पुरुषों और महिलाओं ने अपने चेहरे और शरीर पर क्या-क्या बदलाव करवाए?
महिलाओं का ट्रीटमेंट-
- ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन
- लिपोसक्शन
- आईलिड सर्जरी
- नाक की सर्जरी
पुरुषों का ट्रीटमेंट-
- आईलिड सर्जरी
- ब्रेस्ट रिडक्शन
- नाक की सर्जरी
- लिपोसक्शन
- हेयर ट्रांसप्लान
इस इंडस्ट्री में अब खर्चा भी खूब किया जा रहा है. साल 2016 में 2015 के मुकाबले बॉडी ब्यूटीफुल बनाने के लिए 8 प्रतिशत खर्चा ज्यादा हुआ था.
(सोर्स: Industry Body IMCAS, ISAPS Static 2016)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)