ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में पुलिस ने अब ग्रुप एडमिन को किया गिरफ्तार

ग्रुप के अन्य सदस्यों की भी हो सकती है गिरफ्तारी, पुलिस कर रही है भूमिका की जांच 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्कूली लड़कों के एक इंस्टाग्राम चैट ग्रुप 'बॉयज लॉकर रूम' मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये लड़का ही इस ग्रुप का एडमिन था. इससे पहले इसी ग्रुप के एक मेंबर को 4 मई को हिरासत में लिया गया था. बता दें कि इस इंस्टा ग्रुप पर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और उन्हें लेकर कई भद्दे कमेंट किए जाते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल इस मामले की लगातार जांच में जुटी है. इसी के तहत इस सेल ने अब एडमिन को खोज निकाला है और उसे गिरफ्तार किया है. इससे पहले गिरफ्तार किए गए नाबालिग से इस इंस्टाग्राम ग्रुप को लेकर पूछताछ हुई. जिसके बाद उसने एडमिन का नाम पुलिस को बताया. इसके अलावा पुलिस को ग्रुप के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला है.

पुलिस ने इस मामले में इस्टाग्राम से भी रिपोर्ट देने को कहा है. इस रिपोर्ट के बाद अन्य लड़कों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. वहीं पुलिस ने फिलहाल इस ग्रुप के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल अन्य सदस्यों की भूमिका को लेकर जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने 3 मई को ‘Bois Locker Room’ नाम के एक इंस्टाग्राम चैट ग्रुप को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में यूजर ने बताया कि इंस्टाग्राम ग्रुप में सैकड़ों साउथ दिल्ली के लड़के हैं, जो कथित रूप से अवयस्क लड़कियों के फोटो शेयर करते हैं. यूजर ने कहा था कि ग्रुप में लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है और ‘गैंगरेप’ का प्लान किया जाता है.

इसके बाद कुछ लड़कियों ने भी इस ग्रुप को लेकर शिकायत की थी और स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. ये मामला देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया पर छा गया. लोगों ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और ऐसा करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई अब भी जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×