ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में बम की अफवाह, जांच में दूसरी ट्रेन से मिले 16 लाख रुपये

अमरनाथ एक्सप्रेस से 16 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए गए. इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू से पटना जाने वाली ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद जालंधर छावनी स्टेशन के निकट ट्रेन रोक कर जांच की गई. जांच में पता लगा कि बम की सूचना केवल अफवाह थी. लेकिन इस बीच ट्रेनों की जांच में एक दूसरी ट्रेन से 16 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हो गए.

फिरोजपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनुज प्रकाश ने बताया, “मंगलवार सुबह आरपीएफ के पास किसी ने मिस्ड कॉल किया. बाद में उसी नंबर से रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 पर फोन आया और जम्मू पटना सुपरफास्ट में बम होने की सूचना दी.”

रेल प्रबंधक ने बताया कि जिस समय ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, उस वक्त गाड़ी जालंधर छावनी स्टेशन की ओर जा रही थी. इसके तुरंत बाद राजकीय रेल पुलिस को बम की सूचना दी गई.

बम की बात अफवाह साबित हुई

जालंधर पुलिस के सहयोग से बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इस बीच सेना का भी बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और दोबारा जांच की गई, लेकिन फिर भी बम नहीं मिला. इस तरह यह सूचना केवल अफवाह साबित हुई.

इस बीच सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया और ट्रेन को छावनी स्टेशन से दूर होशियारपुर लाइन पर ले जाकर जांच की गई.

अमरनाथ एक्सप्रेस में 16 लाख मिले

इस बीच कई स्थानों पर अन्य ट्रेनें रोककर जांच की गई. जांच के दौरान गुवाहाटी से जम्मू जा रही अमरनाथ एक्सप्रेस से 16 लाख रुपये के पुराने 1000 और 500 के नोट बरामद किए गए. इस मामलें में दो लोगों को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.

रेल प्रबंधक ने बताया कि दोनों की पहचान मनीष और कार्तिक के रुप में की गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों कहां के रहने वाले थे और रुपये लेकर कहां से कहां जा रहे थे. अधिकारी ने कहा कि सभी बातों की जानकारी जीआरपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पाऐंगी.

- इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×