ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरे के 2600 पेड़ कटेंगे,HC ने जंगल घोषित करने वाली याचिका खारिज की

मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाओं को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिका दायर करनेवालों में से वनशक्ति के स्टालिन दयानंद को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए 2700 के करीब पेड़ काटे जाने हैं. BMC की ट्री अथॉरिटी ने 29 अगस्त, 2019 को मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना को मंजूरी दी है. तभी से इस प्रोजेक्ट का विरोध हो रहा है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने इसका विरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना

क्या है सरकार का स्टैंड?

इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि आरे कॉलोनी की जिस जमीन पर मेट्रो 3 का कार शेड प्रस्तावित है, वह सरकार की जमीन है. वह फॉरेस्ट लैंड नहीं है. जो दावा किया जा रहा है कि वहां दुर्लभ जानवर रहते हैं, जंगल की इकोलॉजी को नुकसान होगा, ये सही नहीं, इतना ही नहीं फडणवीस ने पुणे में कहा कि आरे के लिए सजेशन और ऑबजेक्शन आए हैं. 13 हजार में से 10 हजार ऑनलाइन ऑबजेक्शन बेंगलुरु की वेबसाइट से आए हैं. समझ सकते हैं कि ये किस मंशा के तहत किया जा रहा है.

मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना
जबकि कई सालों से जंगलों में काम करने वाले वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट नयन खानोलकर और राजेश सानप का कहना है कि, मकड़ियों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी हैं, जो आरे में पाई जाती हैं. यहां पाए जाने वाली करीब 120 प्रजातियां प्रवासी पक्षियों की है.

NEERI की एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया जा रहा है, जिसमें कहां गया है कि मेट्रो साइट के निर्माण से मॉनसून के वक्त आसपास के कई इलाकों में बाढ़ की आशंकी बढ़ जाएगी.

0

बीजेपी से अलग शिवसेना की राय

दूसरी ओर बीजेपी की साथी पार्टी शिवसेना ने आरे के पेड़ के कटने का विरोध किया है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कहा था कि जो नाणार रिफाइनरी प्रोजेक्ट का हाल हुआ वही आरे का भी होगा.

मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना
बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला
(फोटो: क्विंट हिंदी)

आरे के पेड़ कटने के खिलाफ आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी उतरे सड़क पर

अभी हाल ही में मुंबई में हजारों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल थे. दिया मिर्जा, शरद्धा कपूर, रणदीप हुडा जैसे एक्टर ने भी लोगों का साथ दिया. 1 सितंबर को करीब 1,500 लोगों ने इस फैसले के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×