Manipur के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, लोगों से करेंगे मुलाकात
Manipur Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 जून को दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएंगे. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर मंगलवार (27 जून) को यह जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने लिखा, "राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.
मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और वो लोगों के दुख-दर्द में शामिल होंगे, जिसकी सख्त जरूरत है ताकि समाज हिंसा से शांति की ओर बढ़ सके. यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें."
UCC को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आपात बैठक
उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आपात बैठक जारी है. UCC को लेकर PM मोदी के बयान के बाद बैठक बुलाई गई है. बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने भी हिस्सा लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मेघालय: मणिपुर हिंसा को लेकर शांति की प्रार्थना करते हुए लोगों ने शिलांग में कैंडल मार्च निकाला.
मुंबई | एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल), क्राइम ब्रांच ने सीबीसीएस (कोडीन-आधारित कफ सिरप) रैकेट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दो लोगों को पकड़ा. 14 जून को, एएनसी घाटकोपर यूनिट ने मामला दर्ज किया और दो आरोपियों से 663 किलोग्राम सीबीसीएस बोतलें जब्त कीं. एएनसी टीम ने वाराणसी के मुख्य मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया. दोनों आरोपियों को 30 जून तक रिमांड पर लिया गया. आगे की जांच जारी है.
DTC बस की टक्कर से महिला की मौत, 3 घायल, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली | सिग्नेचर ब्रिज के पास एक डीटीसी बस ने एक परिवार के चार सदस्यों - विक्रम (32), दीपा (30) और उनके 2 साल और 10 महीने के दो बच्चों को टक्कर मार दी. दीपा की मौके पर ही मौत हो गई. यह परिवार खाटू श्याम के दर्शन के बाद स्कूटी से गाजियाबाद स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
आरोपी ड्राइवर, कुंवर पाल सिंह (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है, बस जब्त कर ली गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.