Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पहलवानों के धरना स्थल को हटा दिया गया है. आज दिन में जब पहलवान संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
संसद का उद्घाटन पूरा हो गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
Wrestlers Protest: दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है - विनेश फोगाट
दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Wrestlers Protest: प्रदर्शन आयोजकों, अन्य के खिलाफ FIR- दिल्ली पुलिस
पहलवानों से जुड़ी घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, "विरोध आयोजकों, अन्य पर दंगा करने, लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया"
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है- दिल्ली पुलिस
"जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे"-साक्षी मलिक
ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले गई.
साक्षी मालिक ने कहा, आज हमारे साथ जो हुआ है, वह सभी ने देखा. कोई भी इसे कभी नहीं भूलेगा. जब हम लड़कियों को दिल्ली में सड़क पर पीटा और घसीटा जा रहा था, तब हमारे प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.