ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत आ सकते हैं ब्रिटेन के PM, गणतंत्र दिवस का न्योता- रिपोर्ट

यूके के पास है पहली कोरोना वैक्सीन, अगले हफ्ते से होगी इस्तेमाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 में भारत आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट आने का न्योता दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 नवंबर को पीएम मोदी और यूके के प्रधानमंत्री के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इसी दौरान जॉनसन को भारत आने का न्योता दिया गया. साथ ही इस बातचीत के दौरान जॉनसन ने भी पीएम मोदी को यूके में होने वाले जी-7 समिट के लिए आमंत्रित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में किसी भी ब्रिटिश पीएम को रिपब्लिक डे के मौके पर कई दशकों बाद बुलाया जा रहा है. आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के पीएम जॉन मेजर ने भारत आकर रिपब्लिक डे इवेंट में हिस्सा लिया था.

यूके के पास कोरोना की पहली वैक्सीन

बता दें कि ब्रिटेन ऐसा पहला देश बन चुका है, जिसके पास कोरोना की कारगर वैक्सीन उपलब्ध है. क्योंकि यहां फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. साथ ही अब फाइजर-बायोएनटेक की ये कोरोना वैक्सीन अगले हफ्ते से इस्तेमाल में भी लाई जाएगी. इसे सबसे पहले उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इस तरीके से भी यूके के पीएम का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि भारत जैसी जनसंख्या वाले देश को भी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है.

27 नवंबर को खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा था कि उनकी यूके के पीएम के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई है. पीएम ने बताया था कि इस दौरान भारत-यूके के रिश्तों को लेकर रोडमैप को लेकर बात हुई. दोनों देश कई क्षेत्रों में साथ काम करने को राजी हुए हैं. जिनमें ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट्स, डिफेंस एंड सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज और कोरोना से लड़ाई जैसे मामले शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×