ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती बोलीं, दलितों का वोट बांटने के लिए BJP ने बनवाई भीम आर्मी

भीम आर्मी को लेकर मायावती का बीजेपी पर निशाना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि बीजेपी दलितों का वोट बांटने के लिए भीम आर्मी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भीम आर्मी को 'षडयंत्र' के तहत बनवाया गया है. बता दें कि हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ''दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चंद्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है.''

इसके साथ ही मायावती ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हाल में अपना वोट बर्बाद ना करें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘’बीजेपी ने गुप्तचरी करने के लिए पहले चंद्रशेखर को बीएसपी में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा. अहंकारी, निरंकुश, घोर जातिवादी और साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है. इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दें: अपील.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर ये बोले चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने हाल ही में क्विंट हिंदी के साथ बातचीत में कहा था, ''आज के समय में नरेंद्र मोदी वो शख्सियत हैं जिनके राज में बहुजनों के बड़े तबके का उत्पीड़न हुआ है. क्योंकि राजा की कुर्सी उनके पास है तो उनके जरिए उत्पीड़न हुआ. ऐसे व्यक्ति को दोबारा संसद में बिठाना या प्रधानमंत्री की कुर्सी के आसपास भी भेजना मेरे हिसाब से देश के लिए बड़ा हानिकारक होगा. इस देश को बचाने के लिए मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें- देश को बचाने के लिए मोदी के खिलाफ लड़ूंगा: भीम आर्मी चीफ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×