अंबेडकर जयंती के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ जा रहे पार्टी पदाधिकारी सोमपाल सिंह की कार बरेली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए. मृतक बसपा की अमरोहा जिला इकाई के कोषाध्यक्ष मारुत प्रभाकर (35) है. जबकि जिलाध्यक्ष सोमपाल और दो अन्य पार्टी पदाधिकारियों देवेन्द्र और विनोद को गम्भीर चोटें आई हैं.
आधी रात लगभग 12:30 बजे NH-24 पर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने पर यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई.
सूत्रों ने बताया कि प्रभाकर कार चला रहा था. कार के अंदर शराब की 3 बोतलें और पानी भी बरामद किया गया.
हर साल NH-24 पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर कई हादसे होते हैं. देखें यह रिपोर्ट.
पुलिस के अनुसार, कार सवार सभी लोग नशे में थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को बरेली के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एक स्थानीय न्यूज पोर्टल के मुताबिक, बरेली से वरिष्ठ बसपा नेता शेर सिंह बौद्ध ने मारुत प्रभाकर की मौत पर दुख व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.
इनपुट- भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)