ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी, मंत्रालयों को मिला निर्देश

जनवरी के अंतिम हफ्ते में बजट शुरू करने के लिए सरकार विचार कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में संसद का बजट सत्र बुलाने का विचार कर रही है. ये बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है.

बताया जा रहा है कि संसदीय मामले की कैबिनेट समिति बजट सत्र के लिए तारीखों की अनुशंसा करेगी, जिसके बाद सरकार सत्र से जुड़ी तारीखों को अधिसूचित करेगी. मंत्रालयों को इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंत्रालयों ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले बजट सत्र की पहली छमाही के साथ ही अधिकारियों से सांसदों के संभावित सवालों के जवाब के लिए कमर कसने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

एक अधिकारी ने कहा, "इस महीने के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है. मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई है."

सिविल एविएशन मंत्रालय तैयार करा रही सवाल

सिविल एविएशन मंत्रालय की ओर से जारी एक परिपत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि उन विवादों और सवालों को तैयार करें, जिसे सांसद उठा सकते हैं.

राष्ट्रीय वाहक ‘एयर इंडिया’ और एयरपोर्ट एजेंसी ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एएआई) को नियंत्रित करने वाले मंत्रालय को निजीकरण के आसपास के संभावित सवालों का जवाब देने पड़ सकते हैं.

बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन के साथ होगी और उसी दिन आर्थिक समीक्षा पेश होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो बजट सत्र अप्रैल तक चल सकता है. बजट सत्र के दौरान सामान्य तौर पर एक महीने का विराम भी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×