बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले के एक और आरोपी शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिखर को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, शिखर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का स्याना नगर अध्यक्ष है. शिखर अग्रवाल बुलंदशहर के स्याना-चिंगरावठी हिंसा में नामजद आरोपी है.
आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर हिंसा के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. इसी बीच पुलिस को BJYM नेता शिखर अग्रवाल के हापुड़ में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) शिखर अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद शिखर को आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शिखर अग्रवाल बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के मर्डर मामले में भी आरोपी है.
क्या है बुलंदशहर हिंसा मामला?
बीते साल तीन दिसंबर को बुलन्दशहर के स्याना में गोकशी की खबर फैलने के बाद बवाल हो गया था. गोकशी की खबर पर सैकड़ों की भीड़ जुटी थी. पुलिस भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच भीड़ भड़क गई और भीड़ ने चिंगरावठी चौकी समेत कई वाहनों को फूंक दिया था. इस हिंसा में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. हिंसा में एक अन्य युवक सुमित की भी मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)