देश में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 14 सितंबर को पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रख दी है. लेकिन इस 'गोली की रफ्तार' के लिए देश को 5 साल यानी 2022 का इंतजार करना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3300 रुपये होगा. अब ऐसे में देखते हैं कि ये किराया, फिलहाल अलग-अलग संसाधनों से लगने वाले किराए से कितना ज्यादा या कम होगा.
अहमदाबाद-मुंबई via फ्लाइट
अहमदाबाद-मुंबई के बीच सफर करने के लिए रोजाना एक से दो घंटो के बीच में किसी न किसी कंपनी की फ्लाइट है. कम से कम किराया 1,359 रुपये अभी दिख रहा है. हालांकि, त्योहारों और ट्रेवल प्लानिंग के मुताबिक ये कीमतें बदलती भी रहती हैं.
समय की बात करें तो बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच सफर करने में करीब दो घंटे पचास मिनट का समय लगेगा. जबकि फ्लाइट से जाने में सिर्फ एक घंटा दस मिनट का समय ही लगता है. यानी कि बुलेट ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट से सफर करने में आधे से भी कम समय लग रहा है और खर्चा भी कम हो रहा है.
अहमदाबाद-मुंबई via ट्रेन
अहमदाबाद से मुंबई के बीच कई ट्रेनें हैं. दिनभर में करीब 25 ट्रेनें इस रूट पर चलती है. इनमें से सबसे कम समय लेने वाली ट्रेन है ‘दुरंतो एक्सप्रेस’. ये ट्रेन पांच घंटे पच्चीस मिनट में सफर पूरा कर लेती देती है.
फिलहाल, इस ट्रेन से एसी फर्स्ट क्लास बोगी में सफर करने का किराया 2040 रुपये है. जो बुलेट ट्रेन संभावित किराए से करीब 1300 रुपये कम है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच इसी ट्रेन में थर्ड क्लास एसी का टिकट 1180 रुपये है.
दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा इस रूट पर और भी कई सुपरफास्ट ट्रेनें हैं. जैसे- भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गरीबरथ, अरावली एक्सप्रेस, भावनगर एक्सप्रेस आदि.
भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मुंबई-अहमदाबाद के बीच करीब छह घंटे का समय लगता है. इस ट्रेन से एसी फर्स्ट क्लास का किराया करीब 1855 रुपये और एसी थर्ड क्लास से सफर करने का खर्चा सिर्फ 780 रुपये आता है.
अहमदाबाद-मुंबई via वॉल्वो
अहमदाबाद-मुंबई के बीच 524 किमी लंबे सड़क मार्ग पर वॉल्वो बस का किराया एक हजार रुपये भी कम है. 960 रुपये खर्च करके वॉल्वो बस से मुंबई से अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है.
इसके अलावा हर 45 से 60 मिनट के अंतराल पर अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद के बीच कई वॉल्वो बसों की सुविधा उपलब्ध है. वॉल्वो से इन दो शहरों के बीच सफर करने में 9:30 से 11 घंटे का समय लगता है.
अहमदाबाद-मुंबई via कार
अहमदाबाद से मुंबई के बीच अगर हम टैक्सी से सफर करते हैं, तो ये बुलेट ट्रेन के मुकाबले काफी महंगा पड़ सकता है. कार सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इन दोनों शहरों के बीच ऑन द स्पॉट टैक्सी सेवा उपलब्ध कराती है.
मिनी कार से अहमदाबाद से मुंबई जाने का खर्चा करीब 9500 रुपये आता है. हालांकि ये किराया एक तरफ से जाने और वापस लौटने दोनों तरफ का है.
साफ कर दें कि ये किराए समय-समय पर बदलते रहते हैं. बुलेट ट्रेन का भी जो आज संभावित किराया बताया जा रहा है उसमें बदलाव हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)