तमिलनाडु के चेन्नई में एक अजीब मामला सामना आया है. शहर के एक अस्पताल में एक शख्स अपने जख्मी दोस्त को अपनी ऑडी कार में लेकर पहुंचा. लेकिन लौटते वक्त वह अपनी ऑडी अस्पताल में ही छोड़ एंबुलेंस लेकर अपने घर चला गया.
पुलिस को संदेह है कि वह शराब के नशे में एंबुलेंस को अपनी ऑडी कार समझ बैठा. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय कारोबारी अपनी ऑडी कार में अपने दोस्त को छोड़ने अस्पताल गया था. उसके दोस्त को कुछ चोटें आई हुई थीं.
ऑडी छोड़कर एंबुलेंस क्यों ले गया कारोबारी?
पुलिस ने बताया कि अस्पताल की ओर से उन्हें एंबुलेंस चोरी की शिकायत मिली थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस सक्रिय हुई. थोड़ी ही देर में जब एक शख्स एंबुलेंस छोड़ने अस्पताल पहुंचा, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस का चालक गाड़ी में ही चाबियां छोड़ गया था. इसी दौरान कारोबारी अपनी ऑडी से जख्मी दोस्त को अस्पताल लेकर पहुंचा. लौटते वक्त कारोबारी ऑडी छोड़कर अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस लेकर रवाना हो गया.
गलती का एहसास होने पर लौटाई एंबुलेंस
कारोबारी जब एंबुलेंस लेकर पलकक्कम स्थित घर पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने उससे उसकी कार के बारे में पूछा तब जाकर उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. इसके बाद कारोबारी ने अपने ड्राइवर को एंबुलेंस वापस अस्पताल ले जाने को कहा.
इस बीच अस्पताल कर्मियों को जब एंबुलेंस नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. ड्राइवर ने अपने मालिक की ओर से अस्पताल अधिकारियों और पुलिस से माफी मांगी और बताया कि घटना गलत पहचान की वजह से हुई है.
अस्पताल प्रशासन को पक्के तौर पर नहीं पता है कि कारोबारी शराब के नशे में था या नहीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं करने का फैसला किया है.
(इनपुट समाचार एजेंसी भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)