बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्राओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच बीएचयू के कुलपति जीसी त्रिपाठी ने एक और विवादित बयान दे दिया है. जीसी त्रिपाठी बुधवार को छात्राओं से मिलने त्रिवेणी हॉस्टल पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा है एक लड़की की अस्मिता को लेकर लड़कियां बाजार में पहुंच गईं.
धर्म की बात करने का अधिकार उन्हीं को हैं, जो खुद धर्म पर चलते हैं. तुम ये बताओ कि क्या लड़कियों ने ये धर्म का पालन किया कि एक लड़की की अस्मिता को लेकर वे बाजार पहुंच गईं?जीसी त्रिपाठी, वीसी, बीएचयू
यह पहली दफा नहीं है जब कुलपति ने इस छात्राओं के प्रदर्शन पर इस तरह की बयानबाजी की है. इससे पहले कुलपति ने दावा किया था कि बीएचयू में इस मामले को हवा देने के लिए दिल्ली, हैदराबाद और जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र भी बनारस आए थे.
बीएचयू की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और फिर उन पर हुए लाठीचार्ज की घटना का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है. इस घटना के लिए बीएचयू प्रबंधन की काफी आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)