ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU वीसी के विवादित बोलः अस्मिता को लेकर बाजार पहुंच गईं लड़कियां

वीसी का ये बयान बीएचयू मुद्दे को और भी भड़का सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्राओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच बीएचयू के कुलपति जीसी त्रिपाठी ने एक और विवादित बयान दे दिया है. जीसी त्रिपाठी बुधवार को छात्राओं से मिलने त्रिवेणी हॉस्टल पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा है एक लड़की की अस्मिता को लेकर लड़कियां बाजार में पहुंच गईं.

धर्म की बात करने का अधिकार उन्हीं को हैं, जो खुद धर्म पर चलते हैं. तुम ये बताओ कि क्या लड़कियों ने ये धर्म का पालन किया कि एक लड़की की अस्मिता को लेकर वे बाजार पहुंच गईं?
जीसी त्रिपाठी, वीसी, बीएचयू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह पहली दफा नहीं है जब कुलपति ने इस छात्राओं के प्रदर्शन पर इस तरह की बयानबाजी की है. इससे पहले कुलपति ने दावा किया था कि बीएचयू में इस मामले को हवा देने के लिए दिल्ली, हैदराबाद और जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र भी बनारस आए थे.

बीएचयू की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और फिर उन पर हुए लाठीचार्ज की घटना का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है. इस घटना के लिए बीएचयू प्रबंधन की काफी आलोचना हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×