ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताजी के पोते ने कहा: CAA में मुसलमानों को शामिल किया जाना चाहिए

सुभाष चंद्र बोस के पोते ने कहा कि भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष चंद्र बोस ने कहा कि नागरिकता के मुद्दे पर सत्ताधारी और विपक्षी दलों, दोनों की ही तरफ से 'भय का माहौल' उत्पन्न किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के तहत मुस्लिमों को भी नागरिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को मुद्दे पर एक लिखित स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘नागरिकता के मुद्दे पर भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है. सत्तारूढ़ और विपक्षी दल, दोनों ही ये काम कर रहे हैं. केवल इस वजह से कि (कानून) संसद ने पारित किया है, इसका इस्तेमाल प्रदर्शनों की अनदेखी कर लोगों को डराने के लिए नहीं किया जा सकता. यही बात विपक्षी दलों पर भी लागू है, जो जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.’
चंद्र बोस, पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष

बोस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साफ कर चुके हैं कि कानून धर्म आधारित नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ दूसरे नेताओं के बयानों से भ्रम उत्पन्न हो रहा है. बोस ने कहा, 'इससे निपटने के लिए, मेरा मानना है कि नए कानून में ये शामिल किया जाना चाहिए कि CAA धर्म आधारित नहीं है... और मुसलमानों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए.'

बोस ने इससे पहले भी सीएए में मुसलमानों को शामिल किए जाने की पैरवी की थी. उन्होंने पिछले महीने ट्वीट किया था, 'अगर CAA 2019 का संबंध किसी धर्म से नहीं है तो हम केवल हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, ईसाइयों और पारसियों का ही उल्लेख क्यों कर रहे हैं? मुसलमानों को भी शामिल क्यों नहीं करते? पारदर्शिता होनी चाहिए.'

CAA-NRC-NPR के खिलाफ प्रदर्शन जारी

देशभर में CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं को इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई, बेंगलुरू और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी लोग विरोध कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर, केरल और पंजाब सरकार ने CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×