ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA के विरोध में रंगोली बनाने पर 5 महिलाओं समेत 8 लोग हिरासत में  

हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने पहुंचे वकीलों को भी हिरासत में लिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई पुलिस ने रविवार को नागिरकता संशोधन कानून के विरोध में रंगोली बनाने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें छुड़ाने पहुंचे दो वकीलों को भी हिरासत में ले लिया गया. हालांकि अब हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया है.

असिस्टेंट कमिश्नर समेत जो भी पुलिस वाले घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने गैरकानूनी जमावड़े को आधार बनाकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने रंगोली बनाई, उन्होंने इसके लिए अनुमित नहीं ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शनकारियों और वकीलों को पुलिस स्टेशन के पास एक मंडप में रखा गया था. द क्विंट से बात करते हुए हिरासत में ली गई एक महिला गायत्री ने बताया,

चेन्नई में पुलिस अनुमति नहीं दे रही है. तो हमने सोचा कि विरोध करने के दूसरे तरीके हैं. चूंकि यह मरघाजी का महीना है, इसलिए हमने विरोध स्वरूप कोलम (रंगोली) बनाने का कदम उठाया. यह हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है.
 हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने पहुंचे वकीलों को भी हिरासत में लिया गया

गायत्री ने आगे बताया कि रंगोली बनाने के लिए करीब 10 से 15 लोग इकट्ठे हुए थे. लेकिन दो से ज्यादा लोग कभी एक साथ खड़े नहीं हुए.

 हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने पहुंचे वकीलों को भी हिरासत में लिया गया
गायत्री के मुताबिक पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों को रोड पर कोलम न बनाने के लिए कहा था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय लोगों से अनुमित लेकर उनके घर के बाहर रंगोली बना दी. इसके बाद पुलिस वालों ने 18 में से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपने वकील दोस्तों को बुलाया. लेकिन पुलिस ने हैरतंगेज ढंग से उन्हें भी हिरासत में ले लिया. पुलिस वालों ने सभी के फोन भी रख लिए.

पढ़ें ये भी: रविशंकर का बड़ा बयान-NRC में NPR आंकड़ों का भी हो सकता है इस्तेमाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×