ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता के ‘शाहीन बाग’ में प्रदर्शन कर रही महिला की मौत

57 साल की बुजुर्ग महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शाहीन बाग की तरह कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ महिलाएं करीब एक महीने से धरना दे रही हैं. वहीं, धरना के दौरान रविवार को यहां एक महिला की मौत हो गई. महिला भी धरने में शामिल हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि, 57 साल की महिला सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल थीं, जिसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. महिला का नाम शमिदा खातुन है. शमिदा खातुन कोलकाता की ही रहने वाली थीं.

महिला की तबीयत रात को अचानक से बिगड़ गई और उसे रात 2 बजे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

महिला का बेटा ईरान में रहता है

वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाली महिला का बेटा इरान में रहता है.और अब उसके आने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में 60 मुस्लिम महिलाएं करीब एक महीने से सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब तक उनके पक्ष में 'फैसला' नहीं आ जाता, वो यहां से नहीं हटेंगी. ये महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर ही धरना-प्रदर्शन कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×