ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC नेताओं को UP में आने की नहीं इजाजत, लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को रविवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर "हिरासत में" लिया गया है. ये सदस्य उत्तर प्रदेश में नए नागरिकता कानून के विरोध के दौरान मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए यहां आए थे. पार्टी सूत्रों ने ये दावा किया. इससे पहले यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि टीएमसी के कुछ नेता लखनऊ आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें राज्य में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी राज्यसभा सांसद मोहम्मद नादिमुल हक, जो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने लखनऊ से फोन पर पीटीआई को बताया कि वे और पार्टी के अन्य सदस्य हवाई अड्डे पर एक हैंगर के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे.

“हमें लखनऊ हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है. जैसे ही हम विमान से उतरे, हमें पुलिस ने घेर लिया और पुलिस द्वारा हवाई पट्टी पर दूर एक जगह पर ले जाया गया. हम हैंगर के पास धरना दे रहे हैं.”      
- मोहम्मद नादिमुल हक, टीएमसी राज्यसभा सांसद

पार्टी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिमा मंडल और अबीर विश्वास भी शामिल हैं.

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में यूपी के डीजीपी ने कहा था-

“हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता यहां (लखनऊ) आना चाहते हैं. हम उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं देंगे, क्योंकि इलाके में धारा 144 लागू है और यह माहौल को और ज्यादा तनावपूर्ण बना सकता है.”  
-ओपी सिंह, डीजीपी, उत्तर प्रदेश

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता लखनऊ एयरपोर्ट पर आते हैं, तो हम उन्हें शहर में आने की इजाजत नहीं देंगे.

विरोध की आग में जल रहा है उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी कई जगहों पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए. कानपुर और रामपुर में भीड़ ने आगजनी की. प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार से चल रही हिंसा में अब तक कम-से-कम 16 लोग मारे जा चुके हैं. यूपी पुलिस ने कहा कि हिंसा की वारदातों में 879 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.135 अपराधिक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 4500 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घायलों में 263 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और उनमें से 57 को गोली लगी है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने दावा किया कि टकराव स्‍थलों से पुलिस को गोलियों के 405 खाली खोखे मिले हैं.

देखें वीडियो - मुजफ्फरनगर:CAA प्रदर्शन के बाद रात को कोई आया और गाड़ियां तोड़ गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×