नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य पुलिस का कहना है कि उसने प्रदर्शन के दौरान एक भी गोली नहीं चलाई है. हालांकि इसी बीच एनडीटीवी की एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कानपुर में एक पुलिसकर्मी (प्रदर्शन के दौरान) अपनी रिवॉल्वर से गोली चलाता दिख रहा है.
रिपोर्ट में जिस वीडियो का जिक्र किया गया है, उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि कानपुर में 21 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था.
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने 21 दिसंबर को ही कहा कि प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई. जिन लोगों की मौत हुई है वो प्रदर्शकारियों के बीच क्रॉस फायरिंग से हुई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीजीपी सिंह ने कहा, ''अगर हमारे फायर से किसी की भी मौत होती है तो हम न्यायिक जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे. मगर हमारी तरफ से कुछ नहीं हुआ है.''
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 62 को गोलियां लगी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)