ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर:CAA प्रदर्शन के बाद रात को कोई आया और गाड़ियां तोड़ गया

मुजफ्फरनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा- शिव कुमार मौर्या

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने से उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर भी प्रभावित हुआ है. पुलिस के मुताबिक, उसने इस हिंसा की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर अब तक 250 से ज्यादा लोगों की पहचान की है. इनमें से 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

CAA के खिलाफ मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर 20 दिसंबर को प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस ने इस घटना के बाद करीब 50 स्थानीय दुकानों को सील कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर में कई जगहों पर रात में गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सैद उज जमां की गाड़ियों के साथ भी कथित तौर पर तोड़फोड़ हुई है.

हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हुआ कि गाड़ियों पर हमला किसने किया.

फिलहाल मुजफ्फरनगर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट संस्पेंड है. इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×