ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिफिन धोने को लेकर लड़ पड़े एयर इंडिया के पायलट और स्टाफ,फ्लाइट लेट 

विवाद की वजह से फ्लाइट एक घंटे देरी से उड़ान भर सकी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयर इंडिया के एक पायलट ने प्लेन के क्रू मेंबर से अपना टिफिन धोने को कहा. उन्होंने मना किया तो यात्रियों के सामने ही दोनों झगड़ने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. एयर इंडिया ने मामले में सख्ती बरतते हुए पायलट और क्रू मेंबर को प्लेन से उतार दिया. इसकी वजह से फ्लाइट एक घंटे देरी से उड़ान भर सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

घटना सोमवार की है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-772 बेंगलुरु से कोलकाता उड़ान भरने को थी. इस दौरान पायलट ने जूनियर स्टाफ को अपना टिफिन बॉक्स धोने के लिए कहा. जब क्रू मेंबर ने टिफिन धोने से मना किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. ये घटना फ्लाइट में बैठे यात्रियों के सामने घटी.

ये भी पढ़ें - करीब 5 घंटे ठप रहने के बाद ठीक हुआ एयर इंडिया का सर्वर, लोग परेशान

अन्य क्रू मेंबर्स ने बीच बचाव करते हुए झगड़े को शांत किया और अधिकारियों को मामले की सूचना दी. इसके बाद एयर इंडिया ने पायलट और क्रू मेंबर को फ्लाइट से उतर जाने का आदेश दिया. इस वजह से फ्लाइट एक घंटा देरी से रवाना हो सकी.

घटना की होगी जांच

एयर इंडिया के प्रवक्ता की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है. इस घटना पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एयर इंडिया ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है. एयर इंडिया ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को घटना की जानकारी दे दी है.

ये भी पढ़ें - कमांडर ने महिला पायलट से की ‘गंदी बात’, एयर इंडिया ने शुरू की जांच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×