ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू: 9 महीने से लापता नजीब, CBI ने जांच के लिए मांगा और समय

सीबीआई के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने आठ अगस्त तक रिपोर्ट दाखिल करने का वक्त दिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

9 महीने से लापता नजीब अहमद का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीबीआई ने कोर्ट से जांच के लिए और समय दिए जाने की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू के स्टूडेंट नजीब अहमद के लापता होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी.

सीबीआई की टीम ने कहा है कि वह महज एक महीने से मामले की जांच कर रही है और उसे कुछ और समय चाहिए.

जांच एजेंसी पर सरकार का 'दबाव'

सीबीआई की ओर से और समय मांगने पर जेएनयू के स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी मोदी सरकार में 'दबाव' में है. यूनियन अध्यक्ष मोहित कुमार पांडे ने कहा कि सीबीआई जांच के तहत नजीब के बारे में सुराग को लेकर अब तक खाली है.

लापता होने से पहले नजीब पर हमले को लेकर जांच में उदासीनता दबाव को दिखाता है. मोदी सरकार के तहत दिल्ली पुलिस और सीबीआई जैसे संस्थानों को इसका सामना करना पड़ रहा है.
मोहित कुमार पांडे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाईकोर्ट ने दिया समय

सीबीआई के अनुरोध पर न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी और न्यायमूर्ति चंद्र शेखर की सदस्यता वाली बेंच ने जांच को लेकर सीबीआई को आठ अगस्त तक एक रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया है.

हाईकोर्ट ने 16 मई को नजीब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. नजीब रहस्यमय तरीके से अक्टूबर से लापता है.

सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

क्या है मामला ?

नजीब अहमद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का स्टूडेंट है. वह 14 अक्टूबर की रात से जेएनयू के हॉस्टल माही-मांडवी से लापता है. नजीब के लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था.

हॉस्टल मेस कमेटी के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के सदस्य हॉस्टल में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी नजीब और एबीवीपी के लोगों के बीच-कहा सुनी हो हुई थी. झगड़े के दूसरे दिन से नजीब लापता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×