ICICI बैंक को चंदा कोचर पर लगे आरोपों की वजह से निवेशकों को 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
वीडियोकॉन लोन मामले में ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से सीबीआई की पूछताछ मुमकिन है. खबरों के मुताबिक दीपक कोचर से पहले पूछताछ होगी. वो नू-पावर रिन्यूएबल के फाउंडर हैं. वीडियोकॉन इंडस्ट्री के प्रोमोटर वेणुगोपल धूत और चंदा कोचर के भाई महेश आडवाणी भी इसके हिस्सेदार रहे हैं.
ICICI बैंक के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता की शिकायत पर सीबीआई हरकत में आई है. आरोप लगाया गया है कि वीडियोकॉन इंडस्ट्री के वेणु गोपाल धूत ने ICICI बैंक के 3250 करोड़ रुपए के कर्ज के बदले चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को फायदा पहुंचाया.
हालांकि धूत ने लोन के लिए सौदेबाजी के आरोपों का खंडन किया है. आरोप है कि दीपक कोचर की कंपनी नू-पावर को वीडियोकॉन की तरफ से 64 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया.
गुरुवार को मामला सामने आने के बाद ICICI बैंक के शेयर पर इस झटके का असर सोमवार को दिखा जब चार दिनों की छुट्टी के बाद शेयर बाजार खुले.
ICICI बैंक पर मुसीबत पर मुसीबत
- ICICI बैंक के शेयर में सात महीने में सबसे ज्यादा गिरावट.
- वीडियोकॉन ग्रुप और चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के बीच कारोबारी रिश्तों पर सीबीआई की जांच शुरू होने की खबर का झटका
- शेयर में मार्च में 11% से ज्यादा गिरावट आई थी जबकि निफ्टी बैंक 3.3% ही गिरा
- ब्रोकरेज हाउस अभी भी ICICI बैंक के शेयर को लेकर कंफ्यूजन में
- रिजर्न बैंक ने भी गुरुवार को बॉन्ड नियमों के उल्लघंन पर 59 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया
- ICICI सिक्योरिटीज का IPO भी पूरी तरह नहीं भर पाया था
ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउस का नजरिया
बर्नस्टीन
- बैंक पर मुश्किलों का दौर
- CBI की जांच शुरु होने से फिक्र बढ़ेगी
- निवेशकों के लिए मुश्किल वक्त
- शेयर में गिरावट का दौर जारी रहने की आशंका
- HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मुकाबले कमजोर
- शेयर 220 तक फिसलने का खतरा
मैक्वॉयरी
- वीडियकॉन मामले की छाया बनी रहेगी
- बैंक की एसेट क्वालिटी पर खतरा नहीं
- आगे हालात सुधरेंगे, लक्ष्य 425 रुपए
गोल्डमैन सैक्स
- बैंक इस संकट से बाहर निकल आएगा
- शेयर खरीदने की सलाह, लक्ष्य 410 रुपए
(इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)