ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव समेत कई मंत्रियों की अवैध खनन मामले में जांच करेगी CBI

साल 2012 से 2013 के दौरान अखिलेश यादव यूपी के खनन मंत्री थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई के निशाने पर अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक साल 2011 के बाद से यूपी के सभी खनन मंत्रियों से पूछताछ की जा सकती है. साल 2012 से 2013 तक खनन मंत्रालय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अवैध खनन मामले में अब तक आदिल खान, आईएएस अधिकारी बी चंद्रकाला, माइनिंग ऑफिसर मोइनुद्दीन, एमएलसी रमेश मिश्रा के अलावा माइनिंग क्लर्क आश्रय प्रजापति, अंबिका तिवारी, राम अवतार सिंह और उसके रिश्तेदारों समेत संजय दीक्षित आरोपी हैं.

सीबीआई ने अवैध बालू खनन की जांच के संबंध में शुक्रवार को आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के आवास सहित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया

हमारी कई टीमें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और यूपी के हमीरपुर में 12 जगहों पर तलाशी कर रही हैं
सीबीआई सूत्र
साल 2012 से 2013 के दौरान अखिलेश यादव यूपी के खनन मंत्री थे
हमीरपुर में रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने आईएएस बी चंद्रकला के घर पर छापेमारी की
(फोटो: Facebook)

सीबीआई अधिकारी बताया कि जिन घरों की तलाशी ली गई उसमें लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में स्थित सैफायर अपार्टमेंट में चंद्रकला का घर भी शामिल है.

चंद्रकला उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिला अधिकारी के रूप में सेवा दे चुकी हैं. सोशल मीडिया पर चंद्रकला एक बहुत ही प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी हैं. उनके फेसबुक पर पेज पर करीब 86 लाख लाइक हैं, तो ट्विटर पर उन्हें करीब 9 लाख लोग फॉलो करते हैं.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिए हैं आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को अवैध खनन घोटाले की जांच का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीबीआई को यूपी के 5 जिलों- शामली, हमीरपुर, फतेहपुर, देवरिया और सिद्धार्थ नगर में अवैध रेत खनन के आरोपों की जांच का आदेश दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×