ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक लोन में 1394 करोड़ की धोखाधड़ी, टोटम इंफ्रा के खिलाफ केस

सीबीआई ने एक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी के खिलाफ 8 बैंकों के यूनियन से 1,394 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई ने हैदराबाद स्थित एक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी के खिलाफ 8 बैंकों के यूनियन से कथित तौर पर 1,394 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया कि कई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए ठेकेदार के तौर पर काम करने वाली टोटम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और उसके प्रमोटर टोटमपुदी सलालिथ और टोटमपुदी कविता को सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है. 8 बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गई शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये लोन भारत के यूनियन बैंक समेत आठ कंसोर्टियम बैंक से लिया गया था. इन लोन को 30 जून 2012 को एनएपीए घोषित कर दिया गया था. सीबीआई टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के डायरेक्टर और प्रमोटर से इस मामले में सवाल कर रही है.

0

आयकर विभाग की 2015 में जारी सबसे बड़े टैक्स डिफॉल्टरों की लिस्‍ट में कंपनी का नाम शामिल था और उस पर करीब 400 करोड़ रुपये का टैक्‍स बकाया था. आयकर विभाग ने 2015 में कंपनी का सुराग देने वाले के लिए 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करते हुए इसे और अन्य डिफॉल्टरों को लापता करार दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि बैंक ने प्रमोटरों के लापता होने का भी आरोप लगाया था, लेकिन जांच एजेंसी ने उनके नए रिहाइशी ठिकाने पर पता लगाया और गुरुवार को वहां तलाशी भी ली. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने प्रमोटरों को देश छोड़कर जाने से रोकने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है.

बैंक ने आरोप लगाया कि उसे 313.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, क्योंकि कंपनी को दिया गया कर्ज जून 2012 में एनपीए हो गया. उन्होंने कहा कि बैंकों के संघ की तरफ उनकी कुल देनदारी 1394.43 करोड़ रुपये की है. आरोप लगाया गया कि प्रमोटर ने जिन परियोजनाओं के लिए कर्ज लिया था, उनके बजाए दूसरे मकसद की पूर्ति और प्रमोटरों के व्यक्तिगत खातों में जमा करने के लिये इसका इस्तेमाल किया.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- PNB स्कैम: मेहुल चौकसी का CBI को लेटर, बीमार हूं नहीं आऊंगा भारत

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×