ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार विनोद वर्मा से जुड़े मंत्री सीडी कांड की जांच CBI के हवाले

छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले की अब आधिकारिक तौर पर सीबीआई जांच शुरू हो गई है  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले की अब आधिकारिक तौर पर सीबीआई जांच शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार के भेजे गए अनुरोध को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है.

पिछले महीने की 28 तारीख को मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद गुरुवार को इस मामले में केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. केंद्र ने जांच को लेकर एक पत्र छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी को भेजकर मामले की औपचारिक शुरुआत की जानकारी भी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की कार्रवाई होगी बंद

इस मामले में दिल्ली से सीबीआई की एक टीम जल्द ही रायपुर आएगी और पूरे केस की फाइल अपने अंडर में ले लेगी. इसके साथ ही सीडी मामले में राज्य में चल रही तमाम पुलिस की कार्रवाई बंद हो जाएगी.

अब इस पूरे प्रकरण को सीबीआई अपने स्तर से हैंडल करेगी और कार्रवाई करेगी. इस मामले में सरकार की मंशा दशा जानने के लिए मुख्य सचिव विवेक ढांड से लगातार शासकीय मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया.

अब तक जितने भी सबूत और कार्रवाई की प्रोग्रेस रिपोर्ट पुलिस को सीबीआई के हैंडओवर करना होगा. इसके बाद सीबीआई पहले दिल्ली में मामले की जांच करेगी और फिर जल्द ही रायपुर पहुंचेगी. नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस मामले की शिकायत पंडरी और सिविल लाइन थाने में दर्ज है.

लिहाजा, पूरे प्रकरण की जानकारी अब दोनों थानों से सीबीआई मुख्यालय को भेजा जाएगा.

पत्रकार विनोद वर्मा ने की थी सीडी की बात

बता दें कि पिछले महीने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद आवास से ब्लैकमेल और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

वर्मा को रायपुर के पंडरी थाने में दर्ज प्रकाश बजाज की रिपोर्ट की तहकीकात के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बजाज ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी है कि उसके आका की अश्लील सीडी उसके पास है और उसका कहा नहीं मानने पर वह इसे पब्लिक कर देगा. वर्मा की गिरफ्तारी के बाद राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी पब्लिक हो गई.

इसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. विनोद वर्मा ने कहा था कि उनके पास छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मुणत का सेक्स वीडियो है. वहीं मंत्री राजेश मुणत ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसी किसी भी सीडी की बात सरासर झूठी है.

फिलहाल, विनोद वर्मा 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.

(इनपुट Ians से)

ये भी पढ़ें-

मंत्री का सेक्स टेप है मेरे पास, इसलिए हुई गिरफ्तारी: विनोद वर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×