ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या मामले की होगी सीबीआई जांच

पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय दिलाने का आग्रह किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की जांच करेगी. इस सिलसिले में एक जांच टीम जल्द ही सीवान के लिए रवाना हो जाएगी.

सीबीआई सीवान पुलिस से मामले की पूछताछ करेगी, जिसने राजदेव रंजन की हत्या को एक सोची-समझी साजिश बताई थी.

सीनियर पत्रकार की मई में सीवान जिले में स्टेशन रोड के पास व्यस्त बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजदेव रंजन बिहार के हिंदी अखबार ‘हिंदुस्तान’ में ब्यूरो चीफ थे.

एसआईटी पहले से जांच कर रही है

राज्य सरकार ने हत्यारों का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था, जिसमें दो डीएसपी, तीन इंस्‍पेक्‍टर और पांच सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल थे. बिहार सरकार ने पहले ही हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

इससे पहले, मारे गए पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय दिलाने का आग्रह किया था.

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुए हैं. उन पर राजदेव रंजन की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×