ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 10-12 improvement exam:जानें कब से होंगे कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम

CBSE ने कहा है कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे फिजिकल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट एग्जाम और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए डेटशीट जारी की है. 10वीं की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी और 8 सितंबर को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी और 16 सितंबर को खत्म होगी. डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे 30 जुलाई को जारी किए थे और 10वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 3 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे. साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे फिजिकल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

जानिए नोटिफिकेशन के मुताबिक, किन छात्रों को इन परीक्षाओं में बैठने की इजाजत होगी-

  • कैंडिडेट जिन्हें पास कर दिया गया है लेकिन वे अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं.

  • जो छात्र एक / दो सब्जेक्ट में योग्यता मानदंडों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है.

  • कैंडिडेट जिनके रिजल्ट टैब्यूलेशन पॉलिसी के आधार पर तैयार नहीं किए जा सके

  • छात्र जो 6 सब्जेक्ट में नियमित उम्मीदवार के रूप में उपस्थित हुए हैं और पास किए गए हैं लेकिन 5 मेन सब्जेक्ट में से एक में पास नहीं कर सके हैं.

नोटिफिकेशन में आगे लिखा है कि कैटेगरी (ए) में बाद की परीक्षा में आए नंबर को अंतिम माना जाएगा. बाकी कैटेगरी में बोर्ड की नीति के मुताबिक इलिजिब्लिटी क्राइटेरिया पर विचार किया जाएगा.

नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को उन सभी उम्मीदवारों के संबंध में एलओसी जमा करनी होगी जो सत्र 2020-21 के नियमित छात्र थे और किसी भी कारण से परीक्षा में शामिल होना चाहते थे.

नियमित छात्र अपने स्कूलों के जरिए से अपनी उम्मीदवारी जमा कर सकते हैं. बोर्ड में सीधे आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारिख के बारे में स्कूलों को खबर किया जाएगा.

साथ ही केंद्रों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया जाएगा और छात्रों को भी उनका सख्ती से पालन करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×