यूपी में शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की CBSE बोर्ड की 10वीं की छात्रा ने 500 अंकों में से 500 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. छात्रा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता के साथ स्कूल का शिक्षक स्टाफ, मैनेजमेंट भी काफी गदगद है. छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है.
दीया ने CBSE के 10वीं में प्रत्येक विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दीया अपनी इस उपलब्धि के पीछे खुद की मेहनत और शिक्षकों का गाइडेंस मानती हैं. दीया का सपना है कि भविष्य में आगे जाकर इंजीनियर बनें.
दीया के क्लास टीचर कपिल गौड़ ने बताया कि दीया एक होनहार छात्रा हैं, उन्हें NCERT का सारा कोर्स अच्छी तरह से पढ़ाया गया और उन्हें जो भी होमवर्क दिया गया उन्होंने किया. उसकी उपलब्धि पर स्कूल का स्टाफ काफी खुश है.
दीया के पिताजी ने भी उनकी उपलब्धि का श्रेय उनके स्कूल अध्यापकों को दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)