सीबीएसई के 10वीं के नतीजे आ गए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का देशभर के करीब 16.88 लाख छात्रों को इंतजार था. छात्रों का ये इंतजार अब खत्म हो या है और नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि पहले रिजल्ट शाम 4 बजे आने वाला था, लेकिन 4 घंटे पहले ही नतीजे आ गए.
छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इससे पहले CBSE 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हुआ था. इस साल 12वीं में 83.01% बच्चे पास हुए हैं.
CBSE 10th Results 2018 ऐसे करें चेक
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
- सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें
SMS के जरिए ऐसे चेक करें
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्र एक एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर टाइप करें: cbse10 <rollno> <dob> <sch no> <center no> इसके बाद 7738299899 पर मैसेज भेज दीजिए. जन्मतिथि ddmmyyyy के फॉरमेट में लिखे.
NIC नंबर जहां से रिजल्ट की जानकारी ली जा सकती है
- 24300699 - दिल्ली के छात्रों के लिए
- 011-24300699 - देश के किसी भी शहर से छात्र इस नंबर पर रिजल्ट जान सकते हैं
माइक्रोसॉफ्ट सर्च इंजन पर देखें रिजल्ट
माइक्रोसॉफ्ट सर्च इंजन पर रिजल्ट देखने के लिए www.bing.com इस्तेमाल किया जा सकता है. यही नहीं रिजल्ट देखने के लिए SMS Organizer App प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है https://aka.ms/sms
गूगल सर्च इंजन पर देखें रिजल्ट
गूगल सर्च इंजन पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं www.google.co.in
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)