ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE:12वीं के री-इवेल्यूएशन में 50% छात्रों के नंबर बढ़े,बदला टॉपर

कॉपी चेक करने में हुई थी गड़बड़ी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के बाद अब री-इवेल्यूएशन करवाने वाले छात्रों के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. री-इवेल्यूएशन के लिए आवेदन करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स के रिजल्ट बदल गए हैं. साथ ही नागपुर में टॉपर भी बदल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर में बदल गया टॉपर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई की तरफ से जारी नए रिजल्ट के बाद अब इशरिता गुप्ता नागपुर की टॉपर बन गई हैं. इशरिता को पहले सभी विषयों में 95 से अधिक नंबर मिले थे, लेकिन पॉलिटिकल साइंस में उन्हें कम नंबर मिले थे. जिससे वह संतुष्ट नहीं थी. ऐसे में उन्होंने री-इवेल्यूएशन के लिए आवेदन किया. जिसमें पता चला कि उनके 17 जवाबों में गलत तरीके से नंबर दिए गए थे. इसके बाद उनके 22 नंबर बढ़ गए.

कॉपी चेक करने में हुई थी गड़बड़ी

री-इवेल्यूएशन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां छात्रों को कम नंबर दिए गए थे. दिल्ली के एक छात्र को भी 3 सवालों के जवाब में गलत तरीके से अंक दिए गए थे. लेकिन री-इवेल्यूएशन में उसमें सुधार किया गया और नंबर बढ़ गए.

इस साल 12वीं बोर्ड के जितने भी स्टूडेंट्स ने री-इवेल्यूएशन कराने का फैसला किया है उनमें से 50 प्रतिशत छात्रों के नंबर बढ़ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 के कुल 9,111 छात्रों ने अपने पेपर के री-इवेल्यूएशन के लिए आवेदन किया था. इनमें से 4,632 छात्रों की कॉपियों में गड़बड़ी पाई गई. काफी छात्रों की कॉपियों में सही जवाब पर भी जीरो नंबर दिए गए थे या उनके कई जवाबों को चेक ही नहीं किया गया था. हालांकि बोर्ड ने अब इसे ठीक कर दिय है. और ऐसे में अब छात्रों के अंक बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- NEET डेटा लीक: राहुल ने CBSE चेयरमैन को लिखा लेटर, जांच की मांग

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपियों पर कार्रवाई शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉपियों की चेकिंग में ऐसी गड़बड़ियां सामने आने के बाद सीबीएसई ने 214 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इनमें से 81 शिक्षक देहरादून और 55 शिक्षक इलाहाबाद रीजन के हैं. इस साल इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए.

ये भी पढ़ें-CBSE पर ये बड़ा खुलासा, हर पैरेंट-स्टूडेंट जरूर देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×