केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के पहले टर्म का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं का परिणाम ऑफलाइन मोड में जारी किया है,सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई के 12वीं कक्षा के छात्रों की टर्म-1 की मार्कशीट संबंधित स्कूलों को ईमेल पर भेज दी है. स्कूलों द्वारा रिजल्ट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बाद ही सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे.जानकारी के अनुसार,कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में 36 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं
इससे पहले कक्षा 1 कक्षा 10 का परिणाम पिछले सप्ताह ऑफ़लाइन मोड में घोषित किया गया था, और छात्रों की मार्कशीट मेल पर स्कूलों के साथ साझा की गई थी
जो छात्र नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं टर्म 1 का परिणाम स्कूलों के रजिस्टर्ड मेल ID पर भेज दिया है.ऐसे में स्कोर कार्ड चैक करने के लिए.स्कूलों को CBSE कक्षा 12वीं के रिजल्ट की पीडीएफ फाइल अपनी मेल आईडी से डाउनलोड करनी होगी.
रिजल्ट से जुड़ी इन बातों को जरूर जान लें
परफॉर्मेंस रिपोर्ट जानने के लिए छात्रों को स्कूलों से संपर्क करना होगा.अभी फिलहाल केवल थ्योरी परीक्षा के लिए मार्क्स जारी किए गए हैं.स्कूलों के पास इंटरनल मार्क्स पहले से है.किसी भी स्टूडेंट को अभी पास या फेल नहीं नहीं किया जाएगा.फाइनल परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)