हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज बुधवार को नहीं आएगा. सीबीएसई पहले एचआरडी मिनिस्ट्री के साथ बैठक करेगा. इसके बाद ही रिजल्ट की तारीख तय की जाएगी.
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से बोर्ड की मॉडरेशन पॉलिसी को रद्द करने पर रोक लगाई गई है, जिसके बाद ही आज 24 मई को आने वाले रिजल्ट को टाल दिया गया है.
सीबीएसई ने इसी सत्र में खत्म की थी मॉडरेशन पॉलिसी
सीबीएसई ने इस सत्र के बीच में मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म करने की घोषणा की थी. मॉडरेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को कुछ अंक कम होने पर पास होने के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं. बताया जा रहा था कि कॉलेज एडमिशन में बढ़ते कॉम्पिटीशन और 95 फीसदी से अधिक नंबर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया था.
अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद छात्रों के मार्क्स को एडजस्ट करने में समय लगेगा, जिसके चलते रिजल्ट लेट होने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई ने अबतक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि एचआरडी मिनिस्ट्री के साथ बैठक के बाद ही इस पर कोई फैसला हो पाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)