केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की गणित विषय की परीक्षा दोबारा नहीं कराने का फैसला किया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. गणित विषय का क्वैश्चन पेपर 28 मार्च को लीक हो गया था.
छात्रों के हित को ध्यान में रखकर फैसला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने कहा, “10वीं की गणित के क्वैश्चन पेपर लीक मामले में प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद दोबारा परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया गया है.” उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया.
सरकार ने 30 मार्च को घोषणा की थी कि 12वीं की इकोनॉमिक्स विषय की दोबारा परीक्षा पूरे देशभर में 25 अप्रैल को कराई जाएगी. जबकि 10वीं की गणित की दोबारा परीक्षा दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में भी आयोजित कराने की बात हुई थी. लेकिन अब छात्रों के हित में इसे नहीं करने का फैसला किया गया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में 1 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने एक निजी स्कूल के दो टीचरों और ट्यूशन देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया. दोनों टीचरों की पहचान दिल्ली के बवाना स्थित मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के ऋषभ और रोहित के तौर पर हुई है. तीसरे आरोपी का नाम तौकीर है.
ये भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक केस: फैसलों से लेकर कंफ्यूजन तक की 10 बड़ी बातें
इकनॉमिक्स और गणित के पेपर हुए थे लीक
CBSE की 12वीं की इकनॉमी की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी, जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. मामले में पुलिस के रडॉर पर सोनीपत में CBSE का एक एंप्लाई भी है. बताया जा रहा है कि वह इन दोनों पेपर का कस्टोडियन था.
ये भी देखें- CBSE हो या SSC, सिस्टम फेल है, क्वेश्चन पेपर ‘ON SALE’ है...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)