ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिक्सिंग के दोषी पाए गए स्पाइसजेट, इंडिगो और जेट,लगा भारी जुर्माना

जेट एयरवेज पर लगा सबसे ज्यादा जुर्माना. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ( सीसीआई ) ने आपस में साठगांठ के मामले में तीन एयरलाइन कंपनियों पर 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. सीआईआई ने जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और इंडिगो पर जुर्माना लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इन एयरलाइंस कंपनियों पर कार्गो ट्रांसपोर्ट पर फ्यूल सरचार्ज की फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर यह जुर्माना लगाया गया है. यही नहीं सीसीआई ने इन तीनों एयरलाइंस कंपनियों को एंटी कॉम्पिटीटिव प्रैक्टिसेज ‘रोकने और बचने’ के निर्देश भी दिए हैं.

जेट एयरवेज को लगा सबसे ज्यादा जुर्माना

सीसीआई के मुताबिक, सबसे ज्यादा फाइन जेट एयरवेज को लगा है. जेट एयरवेज को 39.81 करोड़ रुपए फाइन जमा करना होगा. वहीं इंडिगो पर 9.45 करोड़ रुपए और स्पाइसजेट पर 5.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

सीसीआई ने कहा है,

इन कंपनियों ने कॉम्पिटीशन एक्ट की धारा तीन का उल्लंघन किया है. कार्गो ट्रांसपोर्ट किराए में 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा सरचार्ज का होता है और इसके बढ़ने से कार्गो की लागत बढ़ जाती है.

किस आधार पर तय हुआ जुर्माना

रेग्युलेटर के मुताबिक, एयरलाइंस ने एफएससी रेट्स की फिक्सिंग और रिवीजन में मिलीभगत के साथ काम किया, जो कॉम्पिटीशन नियम का उल्लंघन है. रिलीज में कहा गया, ‘संबंधित अवधि के दौरान एयरलाइंस की इकोनॉमिकल हालात पर गौर किया गया और देखा गया कि कुल कार्गो रेवेन्यू में एफएससी की हिस्सेदारी लगभग 20 से 30 फीसदी है. इसे देखते हुए कमीशन ने बीते तीन साल के टर्नओवर के औसत की 3 फीसदी की दर से पेनाल्टी लगाई गई.’

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×