ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, मौके पर पहुंच रहे एयरफोर्स चीफ

रक्षा मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक, पीएम मोदी को दी जानकारी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर के बाद अब एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो जल्द ही तमिलनाडु के कुनूर पहुंचने वाले हैं. पहले कहा जा रहा था कि खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौके पर पहुंचेंगे, लेकिन इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

इस घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रक्षामंत्री खुद दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की जानकारी मिलते ही संसद परिसर में रक्षामंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने सुरक्षा मामले पर बैठक की. जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को घटना की जानकारी भी दी. बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक बैठक भी हुई. बताया गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

तमिलनाडु के वनमंत्री के रामचंद्रन ने इस घटना को लेकर बताया कि, मैं मुख्यमंत्री के कहने पर घटनास्थल पर पहुंचा हूं. 14 लोग इसमें सवार थे, जिनमें पांच लोगों की मौत हुई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
0

कुल 14 लोग थे सवार

भारतीय वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिसमें जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थे. जनरल रावत के साथ सेना के टॉप कमांडर भी सवार थे. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कुल कितने लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×