जम्मू-कश्मीर के सुंदरबानी सेक्टर में सीजफायर के उल्लंघन में भारत का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ पाकिस्तान ने तंगधार-कारन सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 2 सैनिकों को भी मार गिराया है. फायरिंग जारी है और खबर आने पर अपडेट किया जाएगा.
10 दिन पहले भी हुई थी क्रॉस बॉर्डर फायरिंग
इससे पहले 20 जुलाई को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया था. हालांकि डिफेंस प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये गोलीबारी उस दिन हुई थी जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय के 20 साल पूरे होने पर कारगिल युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)