ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी शपथ में बिजनेस से सिनेमा तक के सितारे,नारों से गूंजा रायसीना

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में एक के बाद एक हस्तियों के पहुंचने से पूरा माहौल भव्य हो उठा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राजनीति के दिग्गजों के साथ डिप्लोमेटिक हस्तियों, कारोबारी जगत के नेताओं और ग्लैमर की दुनिया के लोगों से गुलजार रहा. सुषमा स्वराज से लेकर मुकेश अंबानी और कंगना रनौत की मौजूदगी एक अलग ही समां बांध रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आडवाणी, सुषमा स्वराज से लेकर मुकेश अंबानी तक की मौजूदगी

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में एक के बाद एक हस्तियों के पहुंचने से पूरा माहौल भव्य हो उठा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से लेकर कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल तक पहुंचे. बिम्सटेक देशों के नेताओं के पहुंचने से माहौल गरिमा और प्रतिष्ठा की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पीएम मोदी की एक तरफ राजनाथ सिंह बैठे हुए थे तो दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह

नीतीश कुमार की पार्टी सरकार में शामिल नहीं हो रही है लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. सुषमा स्वराज भी मंत्री नहीं बन रही हैं लेकिन वह भी शपथ ग्रहण समारोह में थीं.

रजनीकांत से लेकर कंगना रनौत तक का ग्लैमर

सुपरस्टार रजनीकांत, आशा भोंसले, कंगना रनौत समेत फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां मौजूद थीं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, BJP दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे. मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, धार्मिक गुरू सद्गुरू पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, भूपेंद्र यादव, राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह भी एक साथ बैठे दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति भवन में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम

शपथ ग्रहण समारोह में को वीवीआईपी सहित 8,000 अतिथि शामिल हुए. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या होगी.राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.अब से पहले, इस तरह के समारोहों में 4,500-5,000 अतिथि शरीक हुए थे.

शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने वाले अतिथियों के लिए ‘‘पनीर टिक्का’’ जैसे हल्के जलपान की व्यवस्था होगी. रात्रिभोज में ‘दाल रायसीना’ जैसा व्यंजन परोसा जाएगा. दाल रायसीना बनाने में इस्तेमाल की जानी वाली मुख्य चीजें लखनऊ से मंगाई गई हैं. इसे करीब 48 घंटे तक पकाया जाता है. दाल रायसीना की तैयारी मंगलवार को शुरू की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×