ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द हो सकता है इजाफा

श्रमिक यूनियनें इस प्रस्तावित इजाफे से खुश नहीं हैं. 2 फीसदी के इजाफे को कम बता रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 2 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. इससे सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत कर्मचारियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति (इंफ्लेशन) के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है.

श्रमिक यूनियन हालांकि, इस प्रस्तावित इजाफे से खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि इससे मूल्यवृद्धि के वास्तविक असर की भरपाई करने में मदद नहीं मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंपलॉइज के अध्यक्ष के.के. एन. कुट्टी ने कहा-

केंद्र सरकार के सहमति वाले फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता वृद्धि दो प्रतिशत होगी. यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी होगी.

‘कम’ इजाफे से नाराज हैं श्रमिक यूनियन

हालांकि, कुट्टी ने इतनी मामूली वृद्धि पर निराशा जताया है. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए बेंचमार्क माना जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक वास्तविकता से दूर है. उन्होंने कहा कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है उसको लेकर श्रम ब्यूरो और कृषि मंत्रालय में मतभेद हैं.

सहमति वाले फॉर्मूले के तहत केंद्र महंगाई भत्ते में इजाफा, खुदरा मुद्रास्फीति के 12 महीने के औसत के आधार पर करता है. सरकार दशमलव बिंदु के बाद मूल्यवृद्धि पर विचार नहीं करता. ऐसे में यह वृद्धि 2.95 फीसदी होने के बावजूद सरकार महंगाई भत्ते को दो फीसदी ही बढ़ा रही है.

( इनपुट भाषा से )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×