ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR के 18 जून से फिर लॉकडाउन होने की खबर अफवाह है

दिल्ली में COVID मैनेजमेंट के लिए 4 IAS की नियुक्ति

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 3 लाख के पार जा चुका है. देश की राजधानी दिल्ली का भी हाल बुरा है. दिल्ली में हर दिन हजारों केस सामने आ रहे हैं. 31 मई को देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन था. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-NCR में एक बार फिर लॉकडाउन होने जा रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से अब इस पर सफाई आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये दावा किया जा रहा था कि दिल्ली-NCR में 18 जून से फिर लॉकडाउन होने वाला है. कहा जा रहा था कि ये लॉकडाउन पूरे चार हफ्तों के लिए किया जाएगा.

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि अबकी बार का लॉकडाउन बहुत सख्त होगा और किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. दावा किया गया कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा.  
दिल्ली में COVID मैनेजमेंट के लिए 4 IAS की नियुक्ति

वायरल पोस्ट में कहा गया, "जिन लोगों को भी जरूरी काम निपटाने हैं, जैसे कि पेपर, फाइल या कंप्यूटर को कहीं ले जाना है तो दिल्ली के लॉकडाउन होने से पहले ले जाएं."

सरकार ने दावे को झुठलाया

सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर इस दावे को झुठलाया है. PIB ने इस वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करके उसे फेक बताया. PIB ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के लॉकडाउन होने की खबर फेक है.

PIB ने कहा, "ऐसा कोई भी प्लान विचाराधीन नहीं है. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें."

0

दिल्ली में COVID मैनेजमेंट के लिए 4 IAS की नियुक्ति

दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच गृह मंत्री शाह ने 14 जून को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. बैठक के बाद शाह ने कहा कि बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है.

इसके अलावा COVID-19 मैनेजमेंट के लिए चार IAS अधिकारीयों का दिल्ली ट्रांसफर भी किया गया है. अंडमान-निकोबार से अवनीश कुमार और मोनिका प्रियदर्शिनी, अरुणाचल प्रदेश से गौरव सिंह राजावत और विक्रम सिंह के तुरंत ट्रांसफर के निर्देश दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×